avibhakt meaning in braj
अविभक्त के ब्रज अर्थ
विशेषण
- मिला हुआ, अपृथक्
- अखंड ; अभिन्न , एक
अविभक्त के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- undivided
- unsplit
- intact, also अविभाजित (a)
अविभक्त के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो विभक्त न हो, जो अलग न किया गया हो, मिला हुआ, जो सर्वत्र एक ही रूप में व्याप्त हो
उदाहरण
. उनकी अविभक्त जोड़ी को देख सब मुदित हो जाते हैं। . अविभक्त आत्मा हम सबके हृदय में निवास करती है। - जो बाँटा न गया हो, विभागरहित, शामिलाती
-
अभिन्न, एक
उदाहरण
. सुत तुम्हारे भाव ये अविभक्त, मैं स्वयं उन पर करूँगी व्यक्त।
अविभक्त के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअविभक्त के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा