avinaasii meaning in hindi

अविनासी

अविनासी के अर्थ :

अविनासी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका कभी नाश न हो या सदा बना रहने वाला, अविनाशी

    उदाहरण
    . दादू अविहड़ आप है अमर उपजाबनहार। अविनासी आपइ रहइ बिनसइ सब संसार।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • ईश्वर, ब्रह्मा

    उदाहरण
    . राम नाम छाँड़ों नहीं सतगुरु सीख दई। अविनासी सों परसि के आत्मा अमर भई। . दादू आनंद आतमा अविनासी के साथ। प्राननाथ हिरदै बसइ सकल पदारथ हाथ।

अविनासी के ब्रज अर्थ

  • जिसका कभी नाश न हो सकता हो , नाश-रहित , अक्षय , अक्षर, आन
  • नित्य , शाश्वत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा