avkiirn meaning in hindi

अवकीर्ण

  • स्रोत - संस्कृत

अवकीर्ण के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • व्याप्त होने या चारों ओर फैलने वाला, फैलाया हुआ, छितराया हुआ, बिखेरा हुआ, विस्तीर्ण

    उदाहरण
    . सूर्य की अवकीर्ण किरणें प्रकृति की शोभा बढ़ा रही है।

  • चूर-चूर किया हुआ, नष्ट किया हुआ, ध्वस्त, नष्ट

    उदाहरण
    . वैद्य ने अवकीर्ण औषधि को शहद में मिलाकर पीने कहा है।

  • जिसका कौमार्य या ब्रह्मचर्य-व्रत नष्ट हो चुका हो (ब्रह्मचारी)

    उदाहरण
    . अवकीर्ण ब्रह्मचारी को आश्रम से निकाल दिया गया। . अवकीर्ण कन्या से कोई विवाह करना नहीं चाहता था।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • ब्रह्मचर्य का नाश, ब्रह्मचारी का स्त्रीसंसर्ग द्वारा व्रतभंग

    उदाहरण
    . वे अवकीर्ण सहन न कर सके और आश्रम छोड़कर चले गए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा