avkrishT meaning in hindi

अवकृष्ट

  • स्रोत - संस्कृत

अवकृष्ट के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • हटाया या दूर किया हुआ, निकाला हुआ, बहिष्कृत

    उदाहरण
    . प्रतियोगिता से अवकृष्ट खिलाड़ियों को सफ़ाई पेश करने का एक और मौक़ा दिया जाएगा।

  • निगला हुआ या गले के नीचे उतारा हुआ, निगलित, खींचकर नीचे लाया हुआ, नीचे उतारा हुआ

    उदाहरण
    . बच्चा अवकृष्ट भोजन को उगल रहा है।

  • (लाक्षणिक) जो जाति, पद, गुण आदि में घटकर हो, हीन, तुच्छ

    उदाहरण
    . उच्च वर्ग सदैव अवकृष्ट वर्ग को प्रताड़ित करता रहा है।

  • जाति से निकाला हुआ, जातिच्युत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो वेतन आदि लेकर सेवा करता हो

    उदाहरण
    . उसे घरेलू काम करने वाले दो अवकृष्ट चाहिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा