avrekhnaa meaning in hindi

अवरेखना

  • स्रोत - संस्कृत

अवरेखना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • उरेहना, लिखना, चित्रित करना

    उदाहरण
    . सखि रघुबीर मुख छबि देखु । चित्त भीति सुप्रीति रंग सुरुपता अवरेखु । . स्याम तन दोखि री आपु तन देखिऐ । भीति जौ होइ तौ चित्र अवरेखिऐ ।

  • देखना

    उदाहरण
    . ऐसे कहत गए अपने पुर सबहि बिलक्षण देख्यो । मणिमय महल फटिक गोपुर लखि कनक भूमि अपबेख्यो । . फिरत प्रभु पूछत बन द्रुम बेली । अहो बंधु काहु अवरेखी एहि मग बधू अकेली । —सूर (शब्द॰) । ३

  • अनुमान करना, कल्पना करना, सोचना

    उदाहरण
    . एकै कहै सुखना लहरैं, मन के चढ़िबे की सिढ़ी एक पेखैं । कान्ह को टोवो कह्यो कछु काम कविश्वर एक यहै अवरेखै ।

  • मानना, जनना

    उदाहरण
    . पियवा आय दुअरवा उठ किन देखु । दुरलभ पाय बिदेसिया मुद अवरेखु ।-रहीम (शब्द॰) ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा