avrohak meaning in braj
अवरोहक के ब्रज अर्थ
विशेषण
- गिरने वाला
- अवनति करने वाला
संज्ञा, पुल्लिंग
- अश्वगंध
अवरोहक के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
ऊपर या ऊँचाई से नीचे की ओर आने या उतरने वाला, गिरने वाला
उदाहरण
. अवरोहक दल ने यहाँ पड़ाव डाला है। -
जिससे अवनति हो या जो अवनति करे, अवनति करने वाला
उदाहरण
. सरकार की नई योजनाएँ समाज के लिए अवरोहक साबित हुईं।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक झाड़ जो एक से चार फुट ऊँचा होता है तथा जिसकी जड़ दवा के काम में आती है, अश्वगंध
उदाहरण
. अवरोहक के पुष्प छोटे-छोटे कुछ लंबे, कुछ पीला व हरापन लिए चिलम के आकार के होते हैं। -
ऊपर या ऊँचाई से नीचे की ओर आने या उतरने वाला व्यक्ति
उदाहरण
. अत्यधिक ढाल के कारण अवरोहक बड़ी सावधानी बरत रहा था।
अवरोहक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा