अवतरण

अवतरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अवतरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • descent
  • a passage
  • quotation

अवतरण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उतारना, पार होना
  • उतार
  • शरीर धारण करना, जन्म ग्रहण करना
  • नक़ल, प्रतिकृति
  • किसी पुस्तक या लेख का ज्यों का त्यों उतारा या नकल किया हुआ अंश, उद्धरण

    उदाहरण
    . ऊपर दिए अवतरणों में हम स्पष्ट देखते हैं कि किसी उक्ति की तह में....काव्य की सरसता बराबर पाई जाएगी।

  • प्रादुर्भाव
  • सीढ़ी जिससे उतरें, घाट की सीढ़ी
  • घाट
  • तीर्थ
  • परिचय, उपोद्घात
  • उतरने का साधन

    उदाहरण
    . घाट, सीढ़ी आदि अवतरण हैं ।

  • घटने या कम होने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . बाढ़ग्रस्त ग्रामीणों को नदी के पानी का अवतरण देख थोड़ी राहत मिली ।

  • घाट पर की सीढ़ी

    उदाहरण
    . अवतरण पर काई जमने के कारण पैर फिसल गया ।

  • पार होने की क्रिया

    उदाहरण
    . रामजी ने नदी अवतरण के लिए केवट से नाव माँगी ।

  • वायुयान या अन्य वस्तुओं का किसी सतह पर उतरने की क्रिया

    उदाहरण
    . बच्चे घर की छत से हवाई जहाज़ का अवतरण देख रहे हैं ।

  • देवता आदि का किसी विशेष उद्देश्य से मनुष्य आदि संसारी प्राणियों के शरीर में पृथ्वी पर आगमन
  • नदी या जलाशय के किनारे का वह स्थान जहाँ लोग पानी भरते, नहाते या नाव पर चढ़ते हैं
  • प्रमाण, साक्षी के रूप में लिया हुआ किसी लेख आदि का कोई अंश
  • ऊपर से नीचे की ओर आने की क्रिया
  • जन्म
  • अवरोहण; नीचे उतरना
  • पार उतरना
  • अनुवाद; भाषांतर
  • देवताओं का पार्थिव शरीर में प्रकट होना
  • उद्धृत अंश; उद्धरण

अवतरण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अवतरण के कुमाउँनी अर्थ

औतरण, औतंरण

क्रिया

  • अवतरित होना, नाराज होना

अवतरण के गढ़वाली अर्थ

औतरण, औतरणो, औतरणू, औतरणु

क्रिया

  • मनुष्य में देवता का आवेश आना

verb

  • human being divinely charged by some deity.

अवतरण के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • नीचे उतरना

अवतरण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उतरब, नीचों आएब
  • घाट लागब
  • उद्धरण

Noun

  • alighting
  • landing
  • quotation

अन्य भारतीय भाषाओं में अवतरण के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

नुज़ूल - نزول

इक़्तिबास - اقتباس

पंजाबी अर्थ :

उत्तरना - ਉੱਤਰਨਾ

टूक - ਟੂਕ

हवाला - ਹਵਾਲਾ

गुजराती अर्थ :

उतरवुं - ઉતરવું

अवतरण - અવતરણ

कोंकणी अर्थ :

उतरण

देंवती

अवतरण

उद्धरण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा