अव्वल

अव्वल के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

अव्वल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • the first
  • the foremost

अव्वल के हिंदी अर्थ

औवल, औव्वल

विशेषण

  • गिनती में सबसे पहले आने वाला, पहला, आदि का, प्रथम
  • जो बहुत अच्छा हो, सर्वोत्तम, श्रेष्ठ
  • पहला, प्रथम
  • प्रधान, मुख्य
  • सर्वश्रेष्ठ, सर्वोत्तम

    उदाहरण
    . सुना है मंजिले औवल की पहली रात भारी है—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ८४८ ।

  • गिनती में सबसे पहले आने वाला
  • जो तुलना, प्रतियोगिता आदि में सबसे आगे निकल, पहुँच या बढ़ गया हो
  • गणना, परीक्षा, प्रतियोगिता आदि के प्रसंगों में पहला, प्रथम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आदि , शुरू, प्रारंभ, जैसे-'अव्वल से आखिर तक' , —(शब्द॰)

क्रिया-विशेषण

  • प्रथमतः, पहले

अव्वल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अव्वल से संबंधित मुहावरे

अव्वल के अवधी अर्थ

अउअल, औवल, अउवल, औअल

विशेषण

  • प्रथम, बढ़िया, श्रेष्ठ

अव्वल के कन्नौजी अर्थ

अउअल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अब्बल प्रथम, बढ़िया, श्रेष्ठ

अव्वल के बुंदेली अर्थ

अउअल, औवल

विशेषण

  • अव्वल, पहला, प्रथम
  • सर्वश्रेष्ठ, श्रेष्ठ, उत्तम, मुख्य

अव्वल के मगही अर्थ

अउअल, औवल

विशेषण

  • पहला, प्रथम; श्रेष्ठ, उत्तम
  • पहला; सर्वोत्तम, सर्वश्रेष्ठ

संज्ञा

  • प्रारंभ, आदि

अव्वल के मैथिली अर्थ

औवल

  • देखिए : औअल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा