अय

अय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अय के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • लोहा
  • हथियार
  • अग्नि
  • सोना
  • अगुरु नामक वृक्ष
  • चुम्बक

अय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गमन , जाना , गति
  • अच्छा भाग्य , शुभविवाह विधि , अभ्युदय
  • पासा , अक्ष
  • शुभ कार्य , मगल कृप [को॰]
  • लोहा

    उदाहरण
    . सुमग सकल सुठि चंचल करनी । अय इव जरत धरत पग धरनी ।

  • इस्पात, शुद्ध लोहा
  • अस्त्र शस्त्र, हथियार
  • अग्नि
  • कोई धातु
  • स्वर्ण
  • हाथ में पकड़कर दूसरों को मारने के काम आनेवाला वह साधन जिससे युद्ध आदि के समय शत्रु पर आक्रमण किया जाता है तथा आत्मरक्षा भी की जाती है
  • काठ या हड्डी के वे छह पहलों वाले लम्बे टुकड़े जिनके पहलों पर बिन्दियाँ बनी होती हैं जिनसे चौसर आदि खेल खेलते हैं
  • काले रंग की एक धात्विक तत्व जिससे बर्तन, हथियार, यंत्र आदि बनते हैं
  • जलती हुई लकड़ी, कोयला या इसी प्रकार की और कोई वस्तु या उस वस्तु के जलने पर अंगारे या लपट के रूप में दिखाई देने वाला प्रकाशयुक्त ताप
  • लोहा
  • अग्नि
  • हथियार
  • सोना
  • लोहा
  • हथियार

अव्यय

  • संबोधन का शब्द , हे

    विशेष
    . वह अधइकतर 'ए' लिखआ जाता है ।

अय के मैथिली अर्थ

  • दे. अए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा