अयोग

अयोग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अयोग के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'अयोग्य'

पुल्लिंग

  • योग का अभाव , अलग या पृथक् होना
  • वियुक्त होना , बिछु- डना
  • एकरूपता का अभाव
  • प्राप्ति का अभाव
  • बुरा योग, कुसमय
  • कठिनता , संकट
  • वह वाक्य जिसका अर्थ कठिनता से बैठाया जाता है, कूट
  • दुष्ट, ग्रह, नक्षत्र आदि से युक्त काल

अयोग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योग का अभाव, कुयोग, दुर्योग

    उदाहरण
    . अयोग के कारण संबंधों में दरार आ रही है।

  • अपशस्त योगयुक्त काल, वह काल जिसमें फलित ज्योतिष के अनुसार दुष्ट ग्रह नक्षत्रादि का मेल हो
  • अयुक्तता, पार्थक्य
  • वह अवसर जो उपयुक्त न हो, कुसमय, कुकाल

    उदाहरण
    . अयोग पर कोई काम नहीं करना चाहिए।

  • कठिनाई, संकट
  • अक्षमता
  • वह वाक्य जिसका अर्थ सुगमता से न लगे, कूट
  • अप्राप्ति
  • असंभव
  • अलगाव, बिलगाव, वियोग
  • अनुपयुक्तता, अनौचित्य
  • तीव्र प्रयत्न, ज़ोरदार कोशिश
  • विधुर
  • हथौड़ा
  • किसी वस्तु को न चाहना, नापसंदगी

विशेषण

  • अप्रशस्त, बुरा
  • असंबद्ध
  • ज़ोरदार कोशिश करने वाला
  • अयोग्य, अनुचित

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा