बाबा

बाबा के अर्थ :

बाबा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • grandfather
  • an old man
  • an ascetic
  • (in certain areas and communities it is also used to denote) father

बाबा के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिता

    उदाहरण
    . दादा बाबा भाई के लेखे चरन होइगा बंधा । अब की बेरियाँ जो न समुझे सोई है अंधा । . बैठे संग बाबा के चारों भइया जेंवन लागे । दसरथ राय आपु जेंवत हैं अति आनँद रस पागे ।

  • पितामह , दादा
  • साधु संन्यासियों के लिये एक आदरसूचक शब्द , जैसे, बाबा रामानंद
  • बुढ़ा पुरुष

    उदाहरण
    . केशव केशन अस करी, बैरी हूँ न कंरहिं । चंद्राबदन मृगलोचनी बाबा कहि कहि जाहिं ।

  • एक सबोधन जिसका व्यवहार साधु फकीर करते हैं , जैसे,—भला हो, बाबा

    विशेष
    . झगड़े या बातचीत में जब कोई कोई बहुत साधु या शांत भाव प्रकट करना चाहता है और दूसरे से न्यायपूर्वक विचार करने या शांत होने के लिये कहता है तब वह प्रायः इस शब्द से संबोधन करता है । जैसे,— (क) बाबा ! जो कुछ तुम्हारा मेरे जिम्मे निकलता हो वह मुझसे ले लो । (ख) एक—अभी थका माँदा आ रहाँ हूँ फिर शहर जाउँ ? दूसरा— बाबा ! यह कौन कहता है कि तुम अभी जाओ ?

  • पिता के पिता

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लड़कों के लिये प्यार का शब्द

बाबा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बाबा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिता, बाप, दादा, पितामह, वृद्ध पुरूष, एक आदर सूचक शब्द जो साधु सन्यासियों के लिए प्रयुक्त होता है, लड़कों के लिए प्यार का शब्द, पंडित, पुरोहित, देवता, देवता स्वरूप व्यक्ति

बाबा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पितामह, (स्त्री का) ससुर; स्त्री० दाई; कुछ शब्दों के साथ आदर के लिए जोड़ दिया जाता है

    उदाहरण
    . साधू बाबा, बाबा गुरु

बाबा के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बूढ़ा 2. पिता का पिता. 3. साधु-संन्यासी

बाबा के गढ़वाली अर्थ

बाबा'

अव्यय

  • बूढ़े व्यक्ति के लिए आदर सूचक सम्बोधन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिताजी; साधु, सन्यासी, संत |

  • प्रिय, छोटे बच्चों एवं पिता के लिए संबोधन; पिताजी

Inexhaustible

  • a respectful address for an elderly person.

Noun, Masculine

  • father, a holy man, an ascetic.

  • words to address the youngsters; father.

बाबा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पितामह

बाबा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'बाप'

    उदाहरण
    . अपनो कर्म करत रे बाबा कौन लाज जिय व० २०/४७

  • पिता के पिता , दादा , ३ साधुओं के लिए सम्मान प्रदर्शक शब्द ; वृद्ध मनुष्य ; अपने को तुच्छ और अन्य को बड़ा कहकर संबोधन करने वाले साधु का शब्द विशेष

बाबा के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • पिता, पिता का पिता, दादा, दादा तुल्य व्यक्ति; साधु-संन्यासी तथा वृद्धों के लिए आदरसूचक संबोधन शब्द

बाबा के मैथिली अर्थ

बाबाजी

संज्ञा

  • (in address) पितामह, मातामह
  • परम पूज्य (सन्त / देवता)

Noun

  • grand father.
  • lord,reverend, father (epithet of some deities and (saints).

बाबा के मालवी अर्थ

विशेषण

  • बाबा या साधु।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा