बाबर

बाबर के अर्थ :

बाबर के हिंदी अर्थ

तुर्की ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना करने वाला सम्राट

    विशेष
    . बाबर मूलतः मध्य एशिया का निवासी था। उसने पंद्रह सौ छब्बीस में भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना की थी। हुमायूँ बाबर का पुत्र और अकबर पौत्र था।

  • एक काल्पनिक हाथी

    उदाहरण
    . बाबर का चित्रण फ्रांस की बाल पुस्तकों में होता है।

  • एक प्रकार की लंबी घास

    उदाहरण
    . बाबर की बनी रस्सी से खटिया बुनते हैं।


संस्कृत ; विशेषण

  • (लाक्षणिक) निम्न जाति का, अंत्यज
  • क्रूर
  • बर्बर देश में उत्पन्न, बर्बर देश का
  • बर्बर संबंधी

बाबर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भारत में मुगल राजवंश का प्रवर्तक (1483-1530 ई०)

बाबर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मैदा की छिद्रदार खस्ता टिकिया जिसे घी में सेंककर कड़ी चासनी में से निकाला जाता है, एक मिठाई
  • (इतिहास) अकबर का दादा

बाबर के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का पकवान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा