बाबरी

बाबरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बाबरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • झबरल-कपचल केस (पुरुषक माथमे)

Noun

  • man's long dressed hair.

बाबरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लंबे लंबे बाल जो लोग सिर पर रखते हैं, ज़ुल्फ़, पट्टा, लट, घुँघराले केश

    उदाहरण
    . अध्यापक ने छात्र को बाबरी कटवाकर आने की सलाह दी।

बाबरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिर के आगे रखे हुए बड़े बड़े बाल; दे० जुलफी

बाबरी के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • बाबर द्वारा बनवायी हुई

बाबरी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ज़ुल्फें, काँप

बाबरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'बापी'

बाबरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा