बाबुल

बाबुल के अर्थ :

बाबुल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • father

बाबुल के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाबू

    उदाहरण
    . धरही में बाबुल ! बाढ़ी रारि। अंग उठि उठि लागै चपल नारि।

  • जन्म देने वाला पुरुष, लड़की का पिता, बाप

    उदाहरण
    . बाबुल मोरा ब्याह करा दो, अनजाया वर लाय। . बाबुल जो मैं पैया तोरी लागो अबकी गवन दे डार।


अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाबिल

बाबुल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

बाबुल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाप, पिता

बाबुल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिता (लो.गी.)

बाबुल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पति , स्वामी

बाबुल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिता, जनक।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा