baabuunaa meaning in hindi

बाबूना

  • स्रोत - फ़ारसी

बाबूना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • औषध के काम में आने वाला एक छोटा पौधा

    विशेष
    . यह पौधा यूरोप और फारस में होता है । इसको पंजाब में भी बोते हैं । इसका सूखा फूल बाजारों में मिलता है और सफेद रंग का होता है । इसमें एक प्रकार की गंध होती है और इसका स्वाद कड़ुवा होता है । इसके फूल को तेल में डालकर एक तेल बनाया जाता है जिसे 'बावूने का तेल' कहते हैं । यह पेट की पीड़ा, शूल और निर्बलता को हटाता है । इसका गरम काढ़ा वमन कराने के लिये दिया जाता है और स्त्रियों के मासिक धर्म बंद होने पर भी उपकारी माना जाता है ।

    उदाहरण
    . बाबूना फारस और यूरोप में होता है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा