बादना

बादना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बादना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • बकवाद करना, तर्क वितर्क करना
  • झगड़ा करना, हुज्जत करना

    उदाहरण
    . बादति है बिन काज ही वृथा बढ़ावति रार । . बादहि सूद दिजन्ह सन हम तुम्ह तै कछु घाटि ।

  • बोलना, ललकारना

    उदाहरण
    . बादत बड़े सूर की नाई अबहिं लेत हों प्रान तुम्हारे ।

बादना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • बकबाद करना, ताकत आजमाइंस

बादना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा