बादर

बादर के अर्थ :

बादर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बादल, मेध, आकाश,

बादर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बदरी या बेर का पेड़
  • बादल, मेघ

    उदाहरण
    . देति पाँवड़े अरघ चलीं लै सादर । उमगि चल्यो आनंद भुवन भुइँ बादर । . लाल बिन कैसे लाल चादर रहैगी, हाय ! कादर करत मोहि बादर नए नए ।

  • कपास का पौधा
  • कपास की रूई का बना हुआ सूत या वस्त्र
  • जल, पानी
  • रेशम
  • दक्षिणावर्त शंख
  • बृहत्सं- हिता के अनुसार नैऋत्य कोण में एक देश

संस्कृत ; विशेषण

  • बदर या बेर नामक फल का, उससे उत्पन्न या संबंध रखनेवाला
  • कपास का, कपास या रुई का बना हुआ
  • मोटा या खद्दड़, 'सूक्ष्म' का उलटा (कपड़ा)

देशज ; विशेषण

  • आनंदिन, प्रसन्न, आह्लादित

    उदाहरण
    . सादर सखी के साथ बादर बदन ह्वै कै भूपति पधारे महारानी के महल को ।

बादर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बादर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बादर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बादल मेघ

बादर के कन्नौजी अर्थ

  • बादल

बादर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बादल , मेघ

    उदाहरण
    . बंध्यो रूप यों देखिये, ज्यों वादर में चंदु ।

  • नैऋत्य कोण स्थित देश विशेष ; बदरीफल
  • संबंधी

बादर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बादल, मेघ, बदरी

बादर के मालवी अर्थ

विशेषण

  • बहादुर, वीर, बादल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा