gaadar meaning in hindi
गादर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- डरपोक, भीरु, कायर
- सुस्त, मट्ठर
हिंदी ; विशेषण
- गदराया हुआ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह बैल जो जोतने पर मारने से भी आगे न बढ़े
-
गीदड़
उदाहरण
. तहाँ भूप देखेउ अस सपना। पकरेउ पैर गादरी अपना। भूप छुड़ायों चाहत निज पग। तजत न गादरि पकरि जो पग रग। -
किसी वस्तु या व्यक्ति की देख-रेख या रक्षा आदि के लिए अथवा उसे निर्दिष्ट स्थान से हटने से रोकने के लिए पहरेदारों को नियुक्त करने की क्रिया
उदाहरण
. गादर तत्परता से पहरा दे रहा है।
गादर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगादर के अवधी अर्थ
खादर
विशेषण, पुल्लिंग
- कम चलनेवाला (हल. या गाड़ी आदि का बैल)
- डरपोक; निकम्मा, सुस्त
गादर के बघेली अर्थ
विशेषण
- अधपका, पकापन के समीप की स्थिति, यौवनावस्था
गादर के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- अधपका (फल)
गादर के मगही अर्थ
विशेषण
- (गर) सुस्त
- (बैल) कमकोढ़ी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा