बादी

बादी के अर्थ :

बादी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (वादी) किसी वाद की सूचना देनेवाला,मुकदमा करनेवाला; एक प्रकार का बवासीर जिसमें मसों से खून नहीं गिरता

बादी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • fat, flatulence
  • wind

बादी के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • वात संबंधी
  • वायु विकार संबंधी

    उदाहरण
    . ठंड के दिनों में बादी रोगियों को बहुत तक़लीफ़ होती है ।

  • वायुविकार संबंधी, जैसे बादी बवासीर
  • वायु कुपित करनेवाला, वात का विकार उत्पन्न करनेवाला, जैसे,—बैगन बहुत बादी होता है
  • शरीर में वायु का विकार उत्पन्न करने वाला या बढ़ाने वाला

    उदाहरण
    . चने और मटर की दाल अधिक बादी भोजन हैं ।

  • शरीर के वायु संबंधी विकार के कारण होनेवाला रोग
  • आरंभकर्ता, आरंभ करनेवाला, आरंभ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घाटी, वादी

    उदाहरण
    . इस बादिये खुशनुमा के अंदर लहराता है धान का समंदर ।

  • शरीर में वायु का प्रकोप
  • शरीरस्थ वायु, बात, वातविकार, वायु का दोष, जैसे,—उनका शरीर बादी से फूला है

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाजीगर, साँप पकड़नेवाला

    उदाहरण
    . औरंग भगे अथाह बाई वध बादी बणे ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी के विरुद्घ श्रभियोग लानेवाला , मुद्दई
  • प्रतिद्वंद्वी , शत्रु , बैरी

    विशेष
    . दे॰ 'वादी' । ३

  • राग में प्रधान रूप से लगनेवाला स्वर जिसके कारण राग शुद्ध होता है

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लुहारों का सिकली करने का औजार

बादी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बादी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वादी, मुकदमा चलाने वाला, मुद्दई

बादी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गा-बजाकर जीविकोपार्जन करने वाली जाति

बादी के गढ़वाली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • वायु सम्बन्धी रोग, वायु विकार |

  • नाचने और गाने वालों की एक जाति; वायु के प्रभाव से उत्पन्न एक रोग; चर्बी का बढ़ना

Adjective, Feminine

  • flatulence, suffering from building up of gas in the stomach.

  • bard, a tribe of folk singers & dancers in Uttarakhand; windy, flatulence, obesity.

बादी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बावासीर की पीव वाली किस्म, कफ उत्पन्न करने वाला

बादी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मनुष्य का शक्तिहीन मुटापा

बादी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मुद्दई , प्रार्थी , न्याय चाहने वाला प्रार्थी पुरुष ; वायु संबंधी, वायु को बिगाड़ने वाला

    उदाहरण
    . ऐसे ही सब आयु बितावत, टेव तजत नहि वादी ।

बादी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वातजन्य (रोग)

Noun

  • (disease) caused by Vaat (q.v.) ।

बादी के मालवी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लौंडी, दासी, बन्दी,

क्रिया

  • बाँध दी, बंधन में डाली।

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • वायु विकार, वात रोग, शरीर में वात का कुपित होना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा