बाएँ

बाएँ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बाएँ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • to the left, on the left-hand side
  • to the left
  • in the opposite camp
  • adversely disposed

बाएँ के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • जिस ओर बायाँ हाथ पड़ता हो उस ओर, बाईं ओर, बाईं तरफ़

    उदाहरण
    . हमारे घर के बाएँ शिवालय है।

  • जिधर बायाँ हाथ हो उधर अथवा उस दिशा में, बाएँ हाथ
  • विपरीत पक्ष में
  • वस्तु आदि के संबंध में, जिस का मुँह जिस ओर हो उससे उत्तर दिशा में
  • विपरीत, विरुद्ध

क्रिया-विशेषण

  • (निशना) जो अपने ठीक लक्ष्य पर न लगा हो, चूका हुआ

बाएँ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

बाएँ के अंगिका अर्थ

  • बाईं ओर
  • विपरीत, विरूद्ध

बाएँ के ब्रज अर्थ

बाएं

  • बाईं ओर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा