baa.nga.D meaning in english
बाँगड़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an area encompassing Hisar, Rohtak and Karnal in India
Adjective
- uncivilized, uncouth, illiterate
बाँगड़ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बिना बस्ती का देश, उजाड़ क्षेत्र
-
बिना बस्ती का देश, वह देश जहाँ बस्ती दूर-दूर पर हो
उदाहरण
. बाँगड़ में बाढ़ का डर नहीं होता। - वह भूमि जो कुछ ऊँचे पर स्थित हो और जो नदी, झील आदि के बढ़ने पर भी पानी में न डूबे, मरुभूमि, रेगिस्तान
- नदी के किनारे की ऊँची ज़मीन जहाँ नदी में आई बाढ़ का पानी कभी न पहुँच पाता हो
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
हरियाणा का क्षेत्र विशेषकर हिसार, रोहतक तथा करनाल और इसके आस-पास का क्षेत्र या प्रांत
उदाहरण
. मोहनदेव बाँगड़ का रहने वाला है। - करनाल, रोहतक, हिसार आदि के आस-पास का प्रदेश
हिंदी ; विशेषण
- असभ्य, उजड्ड और पूरा गँवार
बाँगड़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबाँगड़ के अवधी अर्थ
विशेषण
- बेढंगा
बाँगड़ के ब्रज अर्थ
बांगड़
बाँगड़ के मगही अर्थ
- मूर्ख, जिसकी बुद्धि मंद हो
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- बैलगाड़ी की फरी के ऊपर दोनों ओर दिया जानेवाला लकड़ी या बाँस का बल्ला; लंबे कान तथा बड़ी कद-काठी वाली बकरी की एक जाति, नदी के तट पर की ऊँची जमीन
- करैल मिट्टी; नदी के किनारे की जमीन जो नदी में नहीं डूबती है, अराड़
बाँगड़ के मालवी अर्थ
बाँगड़
- जिसके बच्चे न होते हो।
- मूर्ख गँवार, उज्जड अविवेकी, अप्रसूता युवती
- चमगादड़, काँटेदार तार, कँटीली झाड़ी, साँड, पशुपक्षियों को फँसाने का जाल, फँदा, काँटो को खड़ा करके बनाया गया जाल।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा