बाग़बान

बाग़बान के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बाग़बान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a gardener
  • horticulturist

बाग़बान के हिंदी अर्थ

बागबाँ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो बाग़ की रखवाली, प्रबंध और सजावट आदी करता है, माली

    उदाहरण
    . बाग इक रखता हूँ ज्यों बागे इरम । बागबाँ हो ले मेरे सूँ दस दिरम।

  • बाग़ के पौधे आदि सींचने और उनकी रक्षा आदि करने वाला व्यक्ति
  • वह व्यक्ति जो बाग़ में पेड़-पौधे उगाता तथा रोपता हो और उनकी देखभाल तथा सेवा सुश्रूषा करता हो
  • बाग के पौधे आदि सींचने और उनकी रक्षा आदि करने वाला व्यक्ति

बाग़बान के कन्नौजी अर्थ

बाग बान

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाग़ की देखरेख करने वाला, माली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा