baajuuband meaning in kannauji
बाजू बंद के कन्नौजी अर्थ
- बाँह पर पहनने का एक गहना, भुजबन्द
बाजू बंद के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an armlet
बाजू बंद के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बाँह पर पहनने का एक प्रकार का गहना जो कई आकार का होता है, इसमें बहुधा बीच में एक बड़ा चौकोर नग या पटरी होती है और उसके आगे पीछे छोटे-छोटे और नग या पटरियाँ होती हैं जो सब की सब तागे या रेशम में पिरोई रहती हैं, बाजू, बिजायठ, भुजबंद
उदाहरण
. झबिया कर फूलन के बाजूबंद दोऊ। फूलन की पहुँची कर राजत अति सोऊ। . श्याम बाजूबंद पहने हुए था।
बाजू बंद के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबाजू बंद के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्त्रियों को कुहनी से ऊपरी भुजाओं पर धारण किया जाने वाला आभूषण
बाजू बंद के ब्रज अर्थ
बाजू'बंद
पुल्लिंग
-
बाँह पर पहनने का एक गहना
उदाहरण
. कंधन तें कंचुकी भुजान तें सु बाजूबंद ।
बाजू बंद के मैथिली अर्थ
- बौहिक एक गहना
- an armlet.
बाजू बंद के मालवी अर्थ
बाजूबंद
संज्ञा, पुल्लिंग
- भुजबंध, भुजा का आभूषण।
बाजूबंद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा