बाखर

बाखर के अर्थ :

  • अथवा - बाखरि

बाखर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बस्नरी , घर

बाखर के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की घास जो रुहेलखंड में अधिकता से होती है
  • बैलों द्वारा खींचा जानेवाला एक प्रकार का हल

    उदाहरण
    . राघव बाखर से खेत जोत रहा है ।

  • घोड़े की पीठ पर पलानी के नीचे रखी जानेवाली सूखी घास आदि का मुट्ठा जो टाट से लपेटा रहता है, बखरा
  • एक प्रकार का तृण

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'बखरी'

    उदाहरण
    . बन उपवन ब्रज बाखर खरिक खोरि, गिरि गहवर उफनाति प्रेम रौरई ।

बाखर के गढ़वाली अर्थ

  • बकरियाँ

  • goats.

बाखर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे. बखरी

बाखर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (बखार)अनाज रखने का घर, अन्न भंडार

बाखर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • महल, हवेली

Noun

  • palace

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा