बालभोग

बालभोग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बालभोग के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भगवान का भोजन

बालभोग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह नैवेद्य जो देवताओं, विशेषतः बालकृष्ण आदि की मूर्तियों के सामने प्रातःकाल रखा जाता है

    उदाहरण
    . तब वा डोकरी ने नाग जी को बालभोग की महाप्रसाद अनसखड़ी तथा दूध की (सामग्री) आगे धरी ।

  • जलपान, कलेवा, नाश्ता

बालभोग के कन्नौजी अर्थ

बाल भोग

  • भगवान का भोग

बालभोग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • ठाकुरजी को प्रातः काल रखा जाने वाला भोग

बालभोग के मगही अर्थ

संज्ञा

  • देवमूर्तियों को प्रात: काल अर्पित किया जाने वाला नैवेद्य

बालभोग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कृष्ण/रामकें प्रातःकाल देल गेल जलपान, तदनुसार भिनसरुका पनिपिआइ

Noun

  • break fast offered to the idol of Krishan / Ram hence break-fast in generalized sense (slang).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा