बालम

बालम के अर्थ :

बालम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • ree बालम
  • a lover, beloved
  • husband

बालम के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पति, स्वामी, पिया

    उदाहरण
    . ताकि रहत छिन और तिय, लेत और को नाउँ। ए अलि ऐसे बलम की बिबिध भाति बलि जाउँ। . बल्मा झोक लगै लटकँन की, मो पै अटा चढ्यौ ना जाइ।

  • वह पुरुष जो प्रेम करे, प्रणयी, प्रेमी, जार, प्रियतम
  • युवती या स्त्री की दृष्टि से वह व्यक्ति जिससे वह प्रणय करती हो

बालम के अंगिका अर्थ

  • पति स्वामी, प्रेमी

बालम के अवधी अर्थ

  • पति, प्रियतम

पुल्लिंग

  • पति, प्रियतम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पति, प्रियतम

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा

  • पति, प्रियतम

  • पति, प्रियतम

बालम के कन्नौजी अर्थ

  • पति. 2. प्रेमी

  • पति, प्रियतम

बालम के ब्रज अर्थ

  • वल्लभ , प्रियतम ; प्रणयी; स्वामी , प्रिय

    उदाहरण
    . बालम के बिछुरे ब्रजलाल को हाल कह यो न पर कछु ह्योंही।

बालम के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पति;

    उदाहरण
    . जेकर बालम बसे परदेस सखि, ओकर ससुरा से नीक नइहरवे बा।

Noun, Masculine

  • husband.

बालम के मगही अर्थ

  • वल्लभ, पति, स्वामी; प्रेमी; यार

बालम के मैथिली अर्थ

  • चानी-मढ़ल दण्डवाला बरछी जे राजाक शोभा-यात्रामे अङ्गरक्षक लेने चलैत छल

  • प्रियतम, पति

  • दे. बालुम
  • a decorated spear displaying insignia.

  • loving husband.

बालम के मालवी अर्थ

  • पति, स्वामी, प्रणयी, प्रेमी, प्रियतम।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा