बालबुद्धि

बालबुद्धि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बालबुद्धि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • puerility
  • childishness
  • boyishness
  • puerile, childish
  • boyish

बालबुद्धि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बालकों की सी बुद्धि, बालोचित बुद्धि, छोटी बुद्धि, थोड़ी अक्ल, नासमझी

    उदाहरण
    . तुम्हारी बालबुद्धि की मुष्टि; सह रहा था, कह इसे विनोद।


विशेषण

  • जिसकी बुद्धि बच्चों की सी हो, बहुत ही थोड़ी बुद्धिवाला, मंदबुद्धि

बालबुद्धि के अंगिका अर्थ

बाल बुद्धि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बचपना का भाव, बाल बोध

बालबुद्धि के कन्नौजी अर्थ

बाल बुद्धि

  • बालोचित बुद्धि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा