बालिग

बालिग के अर्थ :

बालिग के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; विशेषण

  • वयस्क, सयाना

बालिग के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • adult
  • major

बालिग के हिंदी अर्थ

बालिग़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो बाल्यावस्था को पार कर चुका हो , जो अपनी पूरी अवस्था को पहुँच चुका हो , जवान , प्राप्तवय , वयस्क , नाबालिग का उलटा

    विशेष
    . कानून के अनुसार कुंछ बातों के लिये २१ वर्ष और कुछ बातों के लिये १८ वर्ष या इसके अधिक अवस्था का मनुष्य बालिग माना जाता है ।

  • बाल्यावस्था पार कर चुका व्यक्ति

विशेषण

  • पूरी अवस्था को पहुँचा हुआ या जो बाल्यावस्था पार करके जवान हो चुका हो
  • वयस्क; वयः प्राप्त
  • सयाना
  • शाब्दिक: पहुँचने वाला, प्रतीकात्मक: स्याना, समझदारी के आयु तक पहुंचा हुआ, जो कानून की दृष्टि से युवावस्था प्राप्त कर चुका हो और फलतः जिसे विधिक दृष्टि से कुछ विशिष्ट कार्य करने का अधिकार प्राप्त हो गया हो, वयस्क, वस्था को प्राप्त हो चुकी हो, वयस्क, वयःप्राप्त, अठारह बरस का लड़का या सोला बरस की लड़की

बालिग के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • अठारह साल से अधिक उम्र का; अपना भला-बुरा समझने वाला, खुदमुख्तार होने की आयु का

बालिग के मैथिली अर्थ

  • देखिए : बालिक

बालिग के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वयस्क, जवान, युवा।

बालिग़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा