बालपन

बालपन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बालपन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • childhood

बालपन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बालक होने का भाव
  • बालक होने की अवस्था, लड़कपन, बचपन, बाल्यकाल

    उदाहरण
    . बालपना सब खेल गवाया तरुन भया नारी बस भा रे।

बालपन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बालपन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाल्यावस्था, लड़कपन

बालपन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'बाल अवस्था'

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • दे० 'बालपन'
  • यौवन में , युवती हो जाने पर

    उदाहरण
    . उल-सुनि सुमुखी यह पीर, बालापन बेधत दई ।

बालपन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बचपन, लड़कपन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा