बालू

बालू के अर्थ :

बालू के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'बालुका'

बालू के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • sand

बालू के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्थर या चट्टानों आदि का बहुत ही महीन चूर्ण या कण जो वर्षा के जल आदि के साथ पहाड़ों पर से बह आता और नदियों के किनारों आदि पर अथवा ऊपर ज़मीन या रेगिस्तानों में बहुत अधिक पाया जाता है, रेणुका, रेत

    उदाहरण
    . धूआ का घोरेहरा ज्यों बालू की भीत।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की मछली जो दक्षिण भारत और लंका के जलाशयों में पाई जाती है

बालू के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बालू से संबंधित मुहावरे

  • बालू की भीत

    ऐसी वस्तु जो शीघ्र ही नष्ट हो जाय अथवा जिसका कोई भरोसा न किया जा सके

बालू के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बालू

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्थर का वह महीन चूर्ण जो वर्षा के जल के साथ पहाड़ पर से आता है। और नदियों के किनारों पर जम जाता है, रेणुका, रेत

बालू के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बालू, रेत

बालू के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रेत

बालू के गढ़वाली अर्थ

  • ठण्ड के गुण वाला (पदार्थ) |

  • something producing cold.

बालू के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बालुका, रेत; (देश.) दलहन पौधे के डंठल को खानेवाला एक कीड़ा

बालू के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बालुका, बारीक पत्थर, बालक, बच्चा।

अन्य भारतीय भाषाओं में बालू के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

रेत - ریت

पंजाबी अर्थ :

रेत - ਰੇਤ

बालू - ਬਾਲੂ

गुजराती अर्थ :

रेती - રેતી

वेळु - વેળુ

कोंकणी अर्थ :

रेंव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा