बाम

बाम के अर्थ :

बाम के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • दे॰ 'वाम'

    उदाहरण
    . बिधि बाम की करनी कठिन जेहि मातु कीन्हीं बावरी ।


फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अटारी, कोठा
  • मकान के ऊपर की छत, घर के ऊपर का सबसे ऊँचा भाग, घर की चोटी

    उदाहरण
    . तूर पर जैसे किसी वक्त में चमकै थी झलक । कुछ सरेबाम से वैसा ही उजाला निकाला ।

  • साढ़े तीन हाथ का एक मान, पुरसा

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक मछली जो देखने में साँप सी पतली और लंबी होती है

    विशेष
    . इसकी पीठ पर काँटा होता है । यह खाने में स्वादिष्ट होती है और इसमें केवल एक ही काँटा होता है ।

  • दे॰ 'वामा'
  • स्त्रियों का एक गहना जिसे वे कानों में पहनती हैं

बाम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the roof
  • attic
  • a pain balm

बाम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बॉया, मलहम

बाम के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की मछली

बाम के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • बायीं

बाम के ब्रज अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • स्त्री, युवती ; महिला; अबला

    उदाहरण
    . राम सो नाम को स्याम सो सुंदर राधे सी बाम महेश सो जोगी ।

  • कुटिल , वक्र , टेढ़ा , प्रतिकूल

    उदाहरण
    . बाए लिखबयन के बाम विधि होन लागे ।

  • सुंदर

बाम के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चोट का निशान;

    उदाहरण
    . ऊ हमरा पीठ पर कोड़ा से मारके बाम कबार देलन।

Noun, Masculine

  • mark of injury.

बाम के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • छड़ी, लाठी आदि कड़ी वस्तु से मारने से शरीर पर उभरा दाग, चिह्न; मृदंग, तबला; आदि का बाएँ हाथ से बजाया जाने वाला भाग, बम; बायां अंग, बाईं ओर

बाम के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • शरीरक ओहि काल/दिशामे अवस्थित जेम्हर हृत्पिण्ड रहैत अछि; दहिन विप.

Adjective

  • left.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा