बान

बान के अर्थ :

बान के मालवी अर्थ

विशेषण

  • आदत, भेंट, एक रस्म जिसमें विवाह आदि अवसरों पर दूल्हे दुलहिन को नाते या रिश्तेदार भेंट में रुपया आदि देते हैं।

बान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • habit, wont, custom
  • an arrow
  • a suffix that signifies a possessor, bearer, keeper, man (as दरबान)
  • cord of twisted grass etc. used for bottom of beds (and other purposes)

बान के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शालि या जड़हन को रोपने के समय उतनी पेड़ियाँ जो एक साथ लेकर एक थान में रोपी जाती हैं , जड़हन के खेत में रोपी हुई धान की जूरी , क्रि॰ प्र॰—बैठाना , —रोपना
  • एक बहुत ऊँचा और मजवूत लकड़ीवाली पहाड़ी वृक्ष

    विशेष
    . यह वृक्ष अफगानिस्तान में तथा हिमालय में आसाम तक सात हजार से नौ हजार फुट की ऊँचाई तक होता है । इसके पेड़ बहुत उँचे होते हैं और यद्यपि इसका पतझड़ नहीं होता तो भी वसंत ऋतु में इसकी पतियाँ रंग बदलती हैं । इसकी लकड़ी ललाई लिए सफेद रंग की होती है और बहुत मजबूत होती है । इसका वजन प्रति घनफुट तीस सेर तक होता है और यह घर और खेती के सामान बनाने में काम आती है । इसकी छड़ियाँ भी बनती हैं । पत्तियाँ और छाल चमड़े सिझाने के काम आती है ।

  • गोला

    उदाहरण
    . तिलक पलीता माथे दमन बज्र के बान । जेहि हेरहि तेहि मारहि चुरकुस करहिं निदान ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाण, तीर
  • एक प्रकार की आतशबाजी जो तीर के आकार की होती है, इसमें आग लगते ही यह आकाश की ओर बड़े वेग से छूट जाती है
  • समुद्र या नदी उँची लहर
  • वह गुंबदाकार छोटा डंडा जिससे धुनकी (कमान) की ताँत को झटका देकर रुई धुनते हैं
  • मूँज की बटी हुई रस्सी, बाध
  • बाना नाम का हथियार जो फेंककर मारा जाता है

    उदाहरण
    . गोली बान सुमंत्र सर समुझि उलटि मन देखु । उत्तम मध्यम नीच प्रभु बचन बिचारि बिसेखु ।

  • स्वर्ग, —अनेकार्थ, पृ॰
  • रंग, आब, कांति

    उदाहरण
    . कनकहि बान चढ़ै जिमि दाहे । तिमि प्रियतम पद नेम निबाहे ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बनावट, ढंग, आकार

    उदाहरण
    . सकट को बान बनायो ऐसी । सुंदर अर्धचंद्र होइ जैसो ।

  • सजधज, वेश विन्यास

    उदाहरण
    . सब अंग छीटै लागी नीको बन्यो बान ।

  • टेव, आदत, अभ्यास

    उदाहरण
    . भक्त बछल है बान तिहारी गुन औगुन न बिचारो ।

बान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बान के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बान के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' बाण

बान के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाण

बान के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाण, लोहे का फल लगा हुआ नरसल या पतली सीधी लकड़ी या लोहे का दो-तीन फिट लम्बा टुकड़ा, तीर, शर 2. एक तरह की आतिशबाजी 3. चारपाई बिनने की पतली रस्सी, बान. 4. आदत

बान के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कूल, पानी की गूल जो नदी में बाँध बनाकर निर्मित कृत्रिम जलाशय से खेतों को सींचने या पनचक्की चलाने के काम में आती है;

विशेषण

  • सुन्दरी, बानू,सौन्दर्य शालिनी महिला

बान के गढ़वाली अर्थ

बान'

  • दे० बांज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवाह के समय वर या कन्या को मंगलस्नान करवाने की पद्धति

क्रिया-विशेषण

  • हेतु, के लिए, खातिर
  • उसके लिए

Noun, Masculine

  • a sort of auspicious bathing ritual performed on the bride and bridegroom as part of marriage ceremonies.

Adverb

  • for the sake of.

    उदाहरण
    . वैक बान

बान के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाण, आदत या टेक, किसी जाति का गोत्र

बान के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • लत आदत, चाल

बान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊपरी पर्त, बाण, तीर, बाँस के ऊपर का कड़ा छिलका

बान के ब्रज अर्थ

बान'

  • अमृतबान , अमृतदान , मर्तबान , लाह का रोगन किया हुआ मिट्टी का एक प्रकार का ढक्कनदार बरतन जिसमें अचार घी इत्यादि रखते हैं

पुल्लिंग

  • आदत, टेव, लत
  • तीर , बाण , सायक
  • पहाड़ी वृक्ष विशेष
  • आतिश- बाजी की एक अदद
  • समुद्री लहर
  • रुई धुनने का गोल सिरे का लकड़ी का डंडा
  • कांति , आभा , रंग

स्त्रीलिंग

  • सजधज , बनावट , वेश-विन्यास ; संगीत बोध की वृत्ति
  • वाणी
  • दे० 'बाण'

सकर्मक क्रिया

  • बनाना, तैयार करना , रचना करना

  • तोर ; जल में लगने वाला वायु का झकोरा

बान के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (बाण) धनुष से छोड़ने का एक प्रसिद्ध अस्त्र, तीर; सींकनुमा आतिशबाजी की छड़ी; (बनाव) बनावट, सजधज, दे. 'बाना', जादू-टोना का प्रक्षेप

देशज

  • बिचड़े की राशि (खासकर धान की) जो एक साथ रोपी जाती है, गौंछी; (बनना) आदत; अभ्यास

बान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बिनाई

लुप्त

  • [वर्ण] रस, रङ्ग-ढङ्ग, चालि, बानि
  • बाण, तीर
  • [वन्या] बाढ़ि, 5. दे. बाँझी

Noun

  • texture, fabrication.

Obsolete

  • colour, character, habit.
  • arrow.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा