baa.naabhaTT meaning in hindi
बाणाभट्ट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रसिद्ध संस्कृत कबि जो कादंबरी के पूर्वार्ध का रचयिता था
विशेष
. यह सम्राट हर्षवर्धनन की सभा का पंडित था ओर इसने कई काव्य तथा लिखे थे । कादंबरी को समाप्त करने से पहले ही इसके मृत्यु हो गई थी, जिसे कहते हैं, बाण- भट्ट के पुत्र ने पुरा किया । बाणभट्ट का यह ग्रंथ और हर्षचरित दोनों गद्य काव्य हैं । हर्षचरित में इसने हर्षवर्धन का चरित्र लिखा है इस ग्रंथ में बाणभट्ट का अपना चरित्र भी संक्षेपतः आ गया है ।
बाणाभट्ट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा