बाँड़ा

बाँड़ा के अर्थ :

बाँड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • tail-less, whose tail has been cut
  • helpless
  • with none to bank upon

बाँड़ा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसकी पूँछ टूटी हुई हो या न हो (पशु)

    उदाहरण
    . बाँड़े बैल को मक्खियाँ अधिक परेशान कर रही हैं ।

बाँड़ा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जिसकी दुम कटी हो

बाँड़ा के कन्नौजी अर्थ

बाँड़ा

विशेषण

  • जिसकी दुम कटी हो

बाँड़ा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जिसकी पूँछ कटी हो

बाँड़ा के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'बांड़

बाँड़ा के मालवी अर्थ

विशेषण

  • चितकबरा, जिसकी पूँछ बोथरी हो गई हो ऐसा जानवर, कटवाँ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा