baa.ndhnuu meaning in braj
बाँधनू के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
डोरों से बीच-बीच में बांधकर रंगा गया वस्त्र
उदाहरण
. कहै पदमाकर त्यों बाँधनू बसनबारी।
बाँधनू के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह उपाय जो किसी कार्य को आरंभ करने से पहले सोचा या किया जाय, पहले से ठीक की हुई तरकीब या विचार, उपक्रम, मंसूबा
- कोई बात होने वाली मानकर पहले से ही उसके संबंध में तरह-तरह के विचार, ख़याली पुलाव
- झूठा दोष, मिथ्या अभियोग, तोहमत, कलंक
- कल्पित बात, मन में गढ़ी हुई बात
- कपड़े की रँगाई में वह बंधन जो रँगरेज लोग चुनरी या लहरिएदार रँगाई आदि रँगने के पहले कपड़े में बाँधते हैं
-
चुनरी या और कोई ऐसा वस्त्र जो इस प्रकार बाँधकर रँगा गया हो
उदाहरण
. कहै पद्माकर त्यौं बाँधसू बसनवारी वा ब्रज बसनवारी ह्मो हरनवारी है।
बाँधनू के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा