baa.nga.D meaning in malvi
बाँगड़ के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- जिसके बच्चे न होते हो।
बाँगड़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- uncivilized, uncouth, illiterate
बाँगड़ के हिंदी अर्थ
बाँगड़
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बिना बस्ती का देश, वह देश जहाँ बस्ती दूर-दूर पर हो
उदाहरण
. बाँगड़ में बाढ़ का डर नहीं होता।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
हरियाणा का क्षेत्र विशेषकर हिसार, रोहतक तथा करनाल और इसके आस-पास का क्षेत्र या प्रांत
उदाहरण
. मोहनदेव बाँगड़ का रहने वाला है।
हिंदी ; विशेषण
- असभ्य, उजड्ड और पूरा गँवार
बाँगड़ के अवधी अर्थ
विशेषण
- बेढंगा
बाँगड़ के ब्रज अर्थ
बांगड़
विशेषण
- असभ्य एवं गँवार
बाँगड़ के मगही अर्थ
देशज ; संज्ञा
- करैल मिट्टी; नदी के किनारे की जमीन जो नदी में नहीं डूबती है, अराड़
बाँगड़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा