baaNgangaa meaning in hindi
बाणगंगा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हिमालय के सोमेश्वर गिरि से निकली हूई एक असिद्घ नदि, कहते हैं, यह रावण के बाण चलाने से मिल्ली थी, इसी से उसका यह नाम पड़ा
-
एक प्रसिद्ध नदी जो हिमालय के सोमेश्वर गिरि से निकली है और जिसके बारे में कहा जाता है कि यह बाण चलाने से निकली थी जिसके कारण इसका यह नाम पड़ा
उदाहरण
. बाणगंगा का धार्मिक महत्व भी है । -
महाराष्ट्र के थाने जिले में स्थित एक आयताकार सरोवर जिसके चारों ओर सीढ़ियाँ बनी हुई हैं
उदाहरण
. बाणगंगा के किनारे वाल्केश्वर मंदिर है । -
राजस्थान की एक नदी जिसका उद्गम स्थान जयपुर के पास की पहाड़ियाँ हैं तथा जिसकी लम्बाई तीन सौ अस्सी किलोमीटर है
उदाहरण
. बाणगंगा अंत में आगरा के पास यमुना में मिल जाती है । -
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के नाराकटारी में स्थित एक जलायश या कुंड
उदाहरण
. कहा जाता है कि बाणगंगा को अर्जुन ने बाणों की शय्या पर लेटे भीष्म की प्यास बूझाने के लिए धरती में तीर मारकर उत्पन्न किया था । - हिमालय के सोमेश्वर गिरि से निकली हुई एक प्रसिद्ध नदी
बाणगंगा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा