बानि

बानि के अर्थ :

बानि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • wont, habit, custom

बानि के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बनावट, सजधज

    उदाहरण
    . वा पटपीत की फहरानि। कर धर चक्र चरन की धावनि नहिं बिसरति वह बानि।

  • टेव, आदत, स्वभाव, अभ्यास

    उदाहरण
    . पहले ही इन हनी पूतना बाँधे वलि सो दानि। सूपनखा ताड़ु का सँहारी श्याम सहज यह बानि। . थोरेई गुन रीझते बिसराई वह बानि। तुमहूँ कान्ह मनो भए आजु कालि के दानि। . बन ते भागि बिहड़े पर खरहा अपनी बानि। बेदन खरहा कासों कहैं को खरहा को जानि।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रंग, चमक, आभा, कांति

    उदाहरण
    . हीरा भुजातावीज में सोहत है यहि बानि । चद लखन मुखमीत जनु लग्यो भुजा सन आनि । . सुवा ! बानि तारी जस सोना । सिंहलदीप तोर कस लोना ।

बानि के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बानि के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बचन, बान, आदत, बनावट

बानि के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्वस्थता, अच्छी तन्दरुस्ती

Noun, Feminine

  • good health.

बानि के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • स्वभाव, चालि
  • प्रवृत्ति
  • रीति, परिपाटी
  • बान बिनाइ बान्ह, ग्रन्थि
  • जोलहाक पारिश्रमिक

Noun

  • nature behaviour, habit.
  • attitude, disposition.
  • manner, method, way.
  • fabrication, texture.
  • weaver's wage.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा