baa.nsurii meaning in english
बाँसुरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a flute
बाँसुरी के हिंदी अर्थ
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बाँस का बना हुआ प्रसिद्ध बाजा जो मुँह से फूँककर बजाया जाता है , वेणु, मुरली , वंशी , बाँसली
विशेष
. यह बाज प्रायः डेढ़ बालिश्त लंबा होता है और इसका एक सिरा बाँस की गाँठ के कारण बंद रहता है । बंद सिरे की ओर सात स्वरों के लिये सात छेद होते हैं और दूसरी और वजाने के लिये एक विशेष प्रकार से तैयार किया हुआ छेद होता है । उसी छेदवाले सिरे को मुँह में लेकर फूँकते हैं और स्वरोंवाले छेदों पर उँगालियाँ रखकर उन्हें बंद कर देते हैं । जब जो स्वर निकालना होता है तब उस स्वरवाले छेद पर की उँगली उठा लेते हैं ।उदाहरण
. श्याम बाँसुरी बजा रहा है ।
बाँसुरी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबाँसुरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबाँसुरी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वंशी
बाँसुरी के कुमाउँनी अर्थ
बाँसुरि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बाँसुरी, बँशी
बाँसुरी के बुंदेली अर्थ
बाँसरी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बंशी, बाँसुरी
बाँसुरी के ब्रज अर्थ
बाँसुरिया
स्त्रीलिंग
-
मुरलो , वंशी
उदाहरण
. ढोर तोरी बांसुरी समुद्र विष घोर्यो है ।
बाँसुरी के मैथिली अर्थ
बँसुरी
संज्ञा
- वंशी
Noun
- flute
अन्य भारतीय भाषाओं में बाँसुरी के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
बंसुरी वेणु - ਬੰਸੁਰੀ ਵੇਣੁ
गुजराती अर्थ :
बंसरी - બંસરી
मोरली - મોરલી
वांसळी - વાંસળી
उर्दू अर्थ :
बाँसुरी - بانسری
कोंकणी अर्थ :
बांसरी
पिर्लु
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा