baa.nT meaning in english
बाँट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- division
- partition
- distribution
- deal (in the game of cards)
- share
बाँट के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी वस्तु को बाँटने की क्रिया या भाव
- भाग , हिस्सा , बखरा
- घास या पयाल का बना हुआ एक मोडा सा रस्सा जिसे गाँव के लोग कुवार सुदी १४ को बनाते हैं और दोनों ओर से कुछ लोग इसे पकड़कर तव तक खींचातानी करते हैं जब तक वह टूट नहीं जाता
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 'बाट २'
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- गौओं आदि के लिये एक विशेष प्रकार का भोजन जिसमें खरी बिनौला आदि चीजें रहती हैं, इससे उनका दूध बढ़ जाता है
- ढेढ़र नाम की घास जो धान के खेतों में उगकर उसकी फसल को हानि पहुँचाती है
बाँट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबाँट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबाँट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबाँट से संबंधित मुहावरे
बाँट के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बाँटने की क्रिया, बटवारा. 2. ताश आदि के पत्तों का बाँटा जाना. 3. हिस्सा. 4. पत्थर, लोहे आदि का बटखरा
बाँट के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बाँटने की क्रिया, विभाजन, ताश आदि की पत्तियों का खिलाड़ियों में बांटा जाना; गोश्त का शोरबा, रसा, झोल;
उदाहरण
. 'माछक बाँट' - मछली के गोश्त का शोरबा
बाँट के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- हिस्सा वास
बाँट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तौल करने के मानक वजन के लोहे के वजन अंकित ढले हुए टुकड़े, विभाजित करने की क्रिया
बाँट के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, सकर्मक
-
हिस्सा , भाग
उदाहरण
. हाय कौन बेदनि बिरंचि मेरे बाँट कीनो घ० क० ६५/४६ - विभक्त करना
बाँट के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- बँटने या बाँटने की क्रिया या भाव; बांट-बखरा; बँटवारे में मिली संपत्ति, भाग, हिस्सा, अंश; (बांटना-ऐंठन देना) रस्सी आदि ऐंठने या बनाने की क्रिया; पीसने या चूर्ण करने की क्रिया या भाव; किसान और बटाईदार के बीच बटवारा; पशु के थन से दूध निकालने की छीमी
बाँट के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- वितरण, अंश-विभाजन
- 2.गाए-महिसिक स्तनाग्र
Noun
- distribution; allotment.
- tip of cow's teat.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा