बारहदरी

बारहदरी के अर्थ :

बारहदरी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • चारों ओर से खुला हवादार बैठक, सभी ओर दरवाजा लगा बड़ा कमरा; दालान, बैठका; एक प्रकार की पालकी

बारहदरी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चारों ओर से खुली और हवादार वह बैठक जिसमें बारह द्वार हों

    विशेष
    . बारह दरवाजों से कम की बैठक भी यदि चारों ओर से खुली और हवादार हो तो वारहदरी कहलाती है । इसमें अधिकतर खभे होते है, दरवाजे नहीं होते ।

    उदाहरण
    . बारहदरीन बीच चारहू तरफ जैसी बरफ बिछाय तापै सीतल सुपाटी है ।

बारहदरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चारो ओर से खुली हुई हवादार बैठक

बारहदरी के कन्नौजी अर्थ

बारह दरी, बारा दरी

  • देखिए : बारहद्वारी

बारहदरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह बैठक जिसमें बारह दरवाजे हो;

    उदाहरण
    . मोहन बारहदरी में बइठल होइहन।

Noun, Feminine

  • pavilion with twelve doors.

बारहदरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा