baarahasi.ngaa meaning in hindi
बारहसिंगा के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
हिरन की जाति का एक पशु जो तीन चार फुट उँचा और सात आठ फुट लंबा होता है
विशेष
. इस पशु जाति के नर के सींगों में कई शाखाएँ निकलती हैं, से बारबसिंगा नाम पड़ा । और चौपायों के सींगों के समान, इसके सींगों पर कड़ा आवरण नहीं होता, कोमल चमड़ा होता है जिसपर नरम महीन रोएँ होते हैं । इसके सींग का आवरण प्रति बर्ष फागुन चैत में उतरता है । आवरण उतरने पर सीग में से एक नई शाखा का अंकुर दिखाई पड़ता है । इस प्रकार हर साल एक नई शाखा का अंकुर दिखाई पड़ता है और हर साल एक नई शाखा निकलती है जो कुआर से कार्तिक तक पूरी बढ़ जाती है । मादा, जिसे सींग नहीं होते, चैत वैशाख में बच्चा देती है ।
बारहसिंगा के कन्नौजी अर्थ
बारह सिंगा, बारह सिंघा, बारा सिंगा, बारा सिंघा
- एक प्रकार का हिरन जिसके सींगों में अनेक शाखाएँ होती हैं
बारहसिंगा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- अनेक शाखादार सींग वाला हिरन की जाति का एक जंगली पशु
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा