बारीक़

बारीक़ के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी
  • अथवा - बारीक

बारीक़ के कुमाउँनी अर्थ

  • पतला, महीन, बारीक, 'बारीक कातण' रहस्य बनाये रखना (मुहावरा)

बारीक़ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें कला की निपुणता और सूक्ष्मता प्रकट हो

    उदाहरण
    . रेशमी कुरते पर बारीक़ कढ़ाई की गई है ।

  • जो जल्दी समझ में न आए
  • बहुत छोटा, पतला
  • जिसकी मोटाई या व्यास कम हो
  • जो मात्रा में कम हो

बारीक़ के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • उम्दा (-चाउर)

बारीक़ के कन्नौजी अर्थ

बारीक

विशेषण

  • महीन, बहुत पतला, सूक्ष्म. 2. समझ में कठिन

बारीक़ के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • महीन, पतला

बारीक़ के मगही अर्थ

विशेषण

  • महीन, पतला; बहुत छोटा; सूक्ष्म; गूढ़

बारीक़ के मालवी अर्थ

बारीक

विशेषण

  • सूक्ष्म, महीन, सँकरा, छोटा, पतला।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा