बारूद

बारूद के अर्थ :

  • स्रोत - तुर्की

बारूद के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शोरे, गंधक और कोयले का बारीक चूर्ण, जो अग्नि के संयोग से भड़क उठता है और आतिशबाजी तथा बंदूक, तोप आदि के चलाने में काम आता है

बारूद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • gunpowder

बारूद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का चर्ण या बुकनी जो गंधक, शोरे ओर कोयले को एक में पीसकर बनती है और आग पाकर भक से उड़ जाती है , तोप बंदूक इसी से चलती है , दारू

    विशेष
    . ऐसा पता चलता है कि इसका प्रयोग भारतवर्ष और चीन में बंदूक आदि अगन्यस्त्र और तमाशे में बहुत पुराने जमाने से किया जाता था । अशोक के शिलालाखों में 'अग्गिखंध' या या अग्निस्कंध शब्द तमाशे (आतशबाजी) के लिये आया है, पर इस बात का पता आजतक नहीं लगा है कि सबसे पहले इसका आविष्कार कहाँ, कब और किसने किया है । इसका प्रचार युरोप में चौदहवीं शताब्दी में मूर (अरब) के लोगों ने किया और सोलहवीं शताब्दी तक इसका प्रयोग केवल बंदूकों को चलाने में होता रहा । आजकल अनेक प्रकार की बारूदें मोटी, महीन, सम, विषम रवे की बनती हैं । उसके संयोजक द्रव्यों की मात्रा निश्चित नहीं है । देश देश में प्रयोजनानुसार अंतर रहता है पर साधारण रीति से बारूद बनाने में प्रति सेकड़ ७५ से ७८ अंश तक शोरा, १० या १२ अंश तक गंधक और १२ से १५ अंश तक कोयला पड़ता है । ये तीनों पदार्थ अच्छी तरह पीस छानकर एक में मिलाए जाते हैं । फिर तारपीन का तेल या स्पिरिट डालकर चूर्ण को भलीभाँति मलना पड़ता है । इसके पीछे उसे धूप से सुखाते हैं । तमाशे की बारुद में कोयले की मात्रा अधिक डाली जाती है । कभी कभी लोहचुन भी फूल अच्छे बँधने के लिये डालते हैं । भारतवर्ष में अब बारुद बंदूक के काम की कम बनती है, प्रायः तमाशे की ही बारूद बनाई जाती है ।

    उदाहरण
    . पटाकों में बारूद भरी होती है ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का धान

बारूद के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बारूद से संबंधित मुहावरे

बारूद के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गंधक, शोरे, कोयले, तीनों का मिश्रण जो विस्फोटक होता है; बारूद, बंदूक, तोप आदि में प्रयुक्त ज्वलनशील पदार्थ; पबव-बारूद' गोना- बारूद;

बारूद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे. दारू (बन्दूक, तोप, पठाखों के संदर्भ में दारू तथा सुरंग के संदर्भ में बारूद कहा जाता है)

बारूद के ब्रज अर्थ

बारुद

स्त्रीलिंग

  • तोपों या बंदूकों में भर कर चलाया जाने वाला पदार्थ विशेष जो गंधक का शोरा और कोयले के चूर्ण को मिलाकर बनाया जाता है

बारूद के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक विस्फोटक पदार्थ

Noun

  • gun powder.

अन्य भारतीय भाषाओं में बारूद के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बरूद - ਬਰੂਦ

गुजराती अर्थ :

बारूद - બારૂદ

उर्दू अर्थ :

बारूद - بارود

कोंकणी अर्थ :

दारू गोळो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा