बासना

बासना के अर्थ :

बासना के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कामना , अभिलाषा; कामेच्छा

बासना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इच्छा, वांछा, चाह, दे॰ 'वासना'
  • गंध, महक, बू

    उदाहरण
    . आपु भँवर आपुहि कमल आपुहि रंग सुबास । लेत आपुही बासना आपु लसत सब पास ।

  • गंध, महक
  • विशेषत : हल्की गध, स० = सुगंधित करना, स्त्री० = वासना

संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • किसी के बसने वा निवास की व्यवस्था करना, (बोल॰)
  • सुगंधित करना, महकाना, सुवासित करना

    उदाहरण
    . दै दै सुमन तिल बासि कै अरु खरि परिहरि रस लेत ।


हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • बसना, रहना, निवास करना

    उदाहरण
    . क्या सराय का बासना, सब लोग बेगाना है ।

बासना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वासना

बासना के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बास, गंध, महक, हींग के लिये रूढ़, हींक बासना।

बासना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा