baasii meaning in kumaoni
बासि के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- देर का पका हुआ, रात का बचा हुआ भोजन, बासी- गन्ध-युक्त, कुछ समय तक रखा हुआ भोजन-सूखा एवं कुम्हलाया हुआ; बासी, 'बासि भात'-बासी भात, तिबासि-कई दिनों का पका हुआ
बासि के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- stale, kept overnight
बासि के हिंदी अर्थ
बासी
संस्कृत ; विशेषण
-
रहनेवाला, निवास करनेवाला, बसनेवाला
उदाहरण
. खासी परकासी पुनवाँसी चंद्रिका सी जाके, बासी अबिनासी अघनासी ऐसी कासी है । -
देर का बना हुआ , जो ताजा न हो , (खाद्य पदार्थ) जिसे तैयार हुए अधिक समय हो चुका हो और जिसका स्वाद बिगड़ चुका हो , जैसे,—बासी भात, बासी पूरी, बासी मिठाई
उदाहरण
. बासी भोजन शरीर के लिए हानिकारक होता है । - जो कुछ समय तक रखा रहा हो , जैसे, बासी पानी , जो सूखा या कुम्हलाया हुआ हो , जो हरा भरा न हो , जैसे, बासी फूल, बासी साग
-
(फल आदि) जिसे डाल से टूटे हुए अधित समय हो चुका हो , जिसे पेड़ से अलग हुए ज्यादा देर हो गई हो , जैसे, बासी अमरूद, बासी आम
उदाहरण
. भगवान में बासी फूल नहीं चढ़ाते हैं । -
जिसका पहले उपयोग हो चुका हो या अधिक दिनों का
उदाहरण
. बासी तेल शरीर को नुक़सान पहुँचाता है । -
जो पेड़ या पौधों से एक या एक से अधिक दिन पहले तोड़ा गया हो
उदाहरण
. बासी फल कुछ मुरझा से जाते हैं ।
संज्ञा
-
देर का पका हुआ या एक रात पहले का पका हुआ भोजन
उदाहरण
. मजदूर बासी खाकर काम पर चला गया ।
बासि के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबासि के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबासि से संबंधित मुहावरे
बासि के अंगिका अर्थ
बासी
विशेषण
- देर का अथवा एक दिन पहले का बना हुआ खाना, जो हरा भरा न हो, सूखा या कुम्हलाया हुआ
बासि के कन्नौजी अर्थ
बासी
विशेषण
- रहने वाला 2. कल का बचा हुआ भोजन आदि
बासि के गढ़वाली अर्थ
बासी
विशेषण, स्त्रीलिंग
- देर का पका हुआ(भोजन) कुछ समय का रखा हुआ, कुम्हलाया हुआ
Adjective, Feminine
- stale, faded, leftover food.
बासि के बघेली अर्थ
बासी
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक दिन पूर्व का बना भोजन, बीते दिन की वस्तु
बासि के बुंदेली अर्थ
बासी
विशेषण, स्त्रीलिंग
-
सं. बासी देर का पका हुआ भोजन, खाद्य पदार्थ कई दिन पहले का पका हुआ, जो एक या अनेक दिन पहले पेड़ से तोड़ा गया हो,
उदाहरण
. उदा. बासी तिवासी-बहुत दिनों का, बासी मों-वि. सुबह जिसनें कुछ खाया न हो।
बासि के ब्रज अर्थ
बासी
विशेषण
-
अयोध्या निवासी
उदाहरण
. औधपुरबासी के कहा लौं दुख दाहिये ।
विशेषण
-
रहने वाला , वासिंदा
उदाहरण
. बिन दशरथ सब चले तुरत ही कौसलपुर के सा० २४६/२१ -
एक दिन पूर्व को बनी हुई; कुम्हलाया हुआ, डाली से टूटे जिसे देर हो चुकी हो
उदाहरण
. तिन में सिर राधिका गोरी जनु गुलाब बासी। दल बासी ।
बासि के मगही अर्थ
बासी
हिंदी ; संज्ञा
- निवासी, वाशिंदा; देर का बना भोजन, बसिऔरा; जोतने या रोपने में छुटा खेत का अंश, बासी जोतल, बासी रोपल; वह वस्तु जो ताजा न हो
बासि के मैथिली अर्थ
बासी
विशेषण
- पूर्व दिनक रान्हल / पकाओल (भात-रोटी आदि): विप टटका
- निवासी
Adjective
- stale.
- resident, native.
बासि के मालवी अर्थ
बासी
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- बासी, बाँसली, हाथ के अँगुठे का रोग।
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- पुरानी, बस गई, खराब या विकृत हो गई, देर तक पका हुआ, निवासी।
अन्य भारतीय भाषाओं में बासी के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
बहिआ - ਬਹਿਆ
गुजराती अर्थ :
वासी - વાસી
उर्दू अर्थ :
बासी - باسی
कोंकणी अर्थ :
शेळे
बासी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा