baaTii meaning in kannauji
बाटी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- उपलों की आग या अंगारों पर सेंकी हुई छोटी, मोटी रोटी
बाटी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a small rounded thick dough bread roasted on cowdung or coal-fire
बाटी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गोली, पिंड
- चौड़ा और कम गहरा कटोरा, चौड़े मुँह वाली कटोरी, चौड़े मुंहवाली एक तरह की बड़ी कटोरी, चौड़ा और कम गहरा कटोरा, तसला नाम का बरतन
-
अंगारों या उपलों आदि पर सेंकी हुई एक प्रकार की गोली या पेड़े के आकार की रोटी, अंगाकड़ी, लिट्टी
उदाहरण
. दूध वरा उत्तम दधि वाटी दाल मसूरी की रुचिकारी । - तसला नाम का बरतन
बाटी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबाटी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अंगारों पर का सेंकी हुई लिट्टी, चौडा मुॅह वाला बर्तन
बाटी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- साड़ी का किनारा, रोटी का किनारा, थाली की बाट
बाटी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- लिट्टी
बाटी के बुंदेली अर्थ
- मोइन देकर बनायी हुई आटे की गोल-गोल लोइयाँ जिनको मध्यम आँच पर रखकर या कण्डों की अधबुझी आग में दबाकर सेंका जाता है
बाटी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
कंडों, अंगारों या एहरा पर सेकी हुई पेड़े के आकार की एक प्रकार की रोटी; गोली, पिंड ; चौड़ा, किंतु कम गहरा कटोरा ; दे० 'बाटिका'
उदाहरण
. पावै क्यों प्रवेस बसे बोलिन की बाटी है।
बाटी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- एक प्रकार का कटोरा; आग पर सेकी मोटी रोटी, लिट्टी
बाटी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कटोरी
Noun
- cup.
बाटी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- गेहूँ के आटे को गोलाकृति बनाकर, आग पर सेककर बनाया गया खाद्य पदार्थ।
बाटी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा