बाउ

बाउ के अर्थ :

बाउ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बालकक सम्बोधन
  • पिताक सम्बोधन

Noun

  • word for addressing a boy.
  • word of addressing father. Cf. बौआ, बबुआ

    उदाहरण
    . हओ बाउ को रओ बाउ ?

बाउ के हिंदी अर्थ

बाऊ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हवा, पवन

    उदाहरण
    . सीतल मंद सुरभि बह बाऊ ।

  • हवा

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिता, बाबू, बापू
  • बच्चों को समाझाने या बताने के लिए घाव के लिए प्रयुक्त शब्द

    उदाहरण
    . बेटे, तूझे बाऊ हुआ है ।

बाउ के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बच्चों के मुह पर फोड़ा-फुन्सी पड़ने वाला एक मर्ज

बाउ के ब्रज अर्थ

बाऊ

  • वायु , पवन
  • रोग विशेष , वात प्रकोप

बाउ के मालवी अर्थ

बाऊ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हौआ, कीट आदि बताकर शिशुओं को डराने का शब्द।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा