बायाँ

बायाँ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बायाँ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • किसी मनुष्य या और प्राणी के शरीर के उस पार्श्व में पड़ने वाला जो उसके पूर्वाभिमुख खड़े होने पर उत्तर की ओर हो, दायाँ का उलटा

    उदाहरण
    . बायाँ पैर, बायाँ हाथ, बाई आँख।

  • उलटा
  • प्रतिकूल, विरुद्ध, ख़िलाफ़, अहित में प्रवृत्त

    उदाहरण
    . बहुरी बंदि खलगन सति भाये। जे जिनु काज दाहिने बायें।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह तबला जो बायाँ हाथ से बजाया जाता है यह मिट्टी या ताँबे आदि धातु का होता है इसे अकेला भी लोग ताल के लिए बजाते हैं

    उदाहरण
    . जहाँ तबले की थाप स बायें की गमक सुनी वहीं जा धमके।

बायाँ से संबंधित मुहावरे

बायाँ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • left, sinistral
  • adverse

बायाँ के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • पूरब की ओर मुँह होने पर उत्तर की ओर पड़ने वाला. (अंग)

बायाँ के मालवी अर्थ

संज्ञा, क्रिया, स्त्रीलिंग

  • लड़कियाँ, बाईं तरफ का, बाहें, भुजाएँ, बोने की क्रिया, उगाहना।

अन्य भारतीय भाषाओं में बायाँ के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

बायाँ - بایاں

पंजाबी अर्थ :

खब्बा - ਖੱਬਾ

गुजराती अर्थ :

डाबुं - ડાબું

कोंकणी अर्थ :

दावो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा