vedi meaning in hindi

वेदि

वेदि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वेदि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • यज्ञ कार्य के लिये साफ करके तैयार की हुई भूमि, वेदी
  • शुभ या धार्मिक कृत्य के लिए बनाई हुई ऊँची छायादार भूमि
  • किसी शूभ कार्य के लिये बनाकर तैयार की हुई भूमि
  • उँगली की एक प्रकार की मुद्रा
  • अंबष्ठा
  • वह अंगुठी जिसपर किसी का नाम अंकित हो
  • किसी मंदिर या महल का चौकोर सहन, मंदिर या प्रासाद के प्रंगण में बना हुआ चौकोन स्थान या मंडप
  • सरस्वती
  • भूभाग, भूखंड
  • कोई वस्तु रखने का आधार ,
  • ज्ञान, विज्ञान
  • एक तीर्थ का नाम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विद्वान ऋषि
  • आचार्य

वेदि के ब्रज अर्थ

वेदिका

स्त्रीलिंग

  • पीठ , होम करने के लिए बनाया गया स्थान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा